राजस्थान: पेट्रोल पंप रहे बंद, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर दो दिनों की है हड़ताल
जयपुर: राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर राज्य भर के पेट्रोल पंप संचालकों ने बुधवार को दो दिन की सांकेतिक हड़ताल शुरू की, जिसके तहत बुधवार और बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें - आजम खान के आवास पर आयकर विभाग की रेड, 6 जगहों पर चल रही छापेमारी
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा, “पहले दिन की हड़ताल सुबह दस बजे शुरू हो गई। शाम तक पंप बंद रहेंगे। बृहस्पतिवार को भी ऐसा ही होगा।” भाटी ने बताया कि यह कदम राज्य में ईंधन पर लगाए गए अधिक वैट के खिलाफ उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्यभर में निजी तौर पर संचालित 5,700 से अधिक पेट्रोल पंप के हड़ताल में शामिल होने की संभावना है। वहीं, हड़ताल को देखते हुए बुधवार सुबह गई पेट्रोल पंप पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई, जबकि कई जगहों पर लोग परेशान होते भी नजर आए। भाटी ने राज्य सरकार के इस मुद्दे पर कार्रवाई करने में नाकाम रहने की सूरत में 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें - भरतपुर में ट्रेलर एवं बस के टकराने पर ग्यारह लोगों की मौत, पन्द्रह घायल