अल्मोड़ा: इस बार इको फ्रेंडली ग्रीन मेले के रूप में आयोजित होगा मोस्टमानू मेला

अल्मोड़ा:  इस बार इको फ्रेंडली ग्रीन मेले के रूप में आयोजित होगा मोस्टमानू मेला

अल्मोड़ा, अमृत विचार। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में उन्नीस से चौबीस सितंबर तक आयोजित होने वाले मोस्टमानू मेले को इस बार इको फ्रेंडली ग्रीन मेले के रूप में मनाया जाएगा। अधिकारी निर्धारित समय पर इस मेले के लिए सभी तैयारियां पूरी कर लें। ताकि मेले का सफल आयोजन हो सके। 
             

मोस्टमानू मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित एक बैठक में अधिकारियों काे निर्देश देते हुए जिलाधकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मेले में विकास से जुड़े विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएं। ताकि मेले में आने वाले लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी व लाभ मिल सके।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मेला अवधि से पूर्व चंडाक से लेकर मोस्टमानू तक सड़क मार्ग के गड्ढे भरान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला अवधि के दौरान जल संस्थान को प्रतिदिन दो टैंकर पेयजल की व्यवस्था करने के साथ ही पेयजल नलों में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने, पुलिस विभाग को ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने, नगर पालिका पिथौरागढ़ को मेला स्थल पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, मेला समिति को मेला स्थल पर सुव्यवस्था बनाए रखने व पुलिस को सहयोग प्रदान करने हेतु स्वयंसेवक तैनात करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतया बंद रखा जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अन्य व्यवस्थाओं को भी समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। मेला समिति के अध्यक्ष भगवान बिष्ट ने बताया कि मेले में कलश यात्रा, डोला उठाई व सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।  

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, उप जिलाधिकारी अनिल शुक्ला,उप प्रभागीय वनाधिकारी ज्वाला प्रसाद, ईओ नगर पालिका परिषद राजदेव जायसी, सीओ नरेंद्र पंत आदि उपस्थित रहे।

ताजा समाचार