ओडिशा: राउरकेला को मिलेगा ‘रेलवे कोच रेस्तरां’, लोग कर सकेंगे भोजन 

ओडिशा: राउरकेला को मिलेगा ‘रेलवे कोच रेस्तरां’, लोग कर सकेंगे भोजन 

राउरकेला (ओडिशा)। पश्चिमी ओडिशा के राउरकेला शहर के लोगों को जल्द ही रेलवे कोच पर एक रेस्तरां में भोजन करने का अवसर मिलेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राउरकेला रेलवे स्टेशन के प्रबंधक प्रभात दास ने कहा कि रेस्तरां को आम लोगों के लिये दुर्गा पूजा से पहले शुरू किया जाएगा। यह कोलकाता स्थित एक कंपनी की पहल है।

ये भी पढ़ें - तेलंगानाः विषाक्त भोजन के सेवन से 90 स्कूली छात्र अस्पताल में भर्ती

उन्होंने बताया कि रेस्तरां व्यस्त रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर दूसरे दरवाजे के पास चालू होगा। दूसरे दरवाजे को इसलिए चुना गया क्योंकि पहले दरवाजे या मुख्य प्रवेश द्वार से लगे प्लेटफॉर्म संख्या एक पर कई रेस्तरां और भोजनालय हैं। एक यात्री सत्या दास ने बताया कि उन्हें खुशी है कि स्टेशन पर ऐसा अनोखा रेस्तरां बनने जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे हम जैसे लोगों को काफी फायदा होगा जो अक्सर ट्रेनों से यात्रा करते हैं। मुझे उम्मीद है कि इससे किफायती दर पर अच्छा खाना मिलेगा।’’ दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने हाल ही में राउरकेला दौरे पर कहा था कि 400 करोड़ रुपये की लागत वाली एक परियोजना के तहत राउरकेला रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा।

मिश्रा ने बताया था कि परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी के लिये रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि दो नवनिर्मित प्लेटफॉर्म औपचारिक रूप से दुर्गा पूजा से पहले आम जनता के लिये खोल दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - ममता बनर्जी दुबई और स्पेन रवाना, बंगाल में विदेशी निवेशक की करेंगी तलाश 

ताजा समाचार

PM Modi in Kuwait: कुवैत में पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, बोले- 'दोनों देशों के संबंध ऐतिहासिक हैं'
Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी
Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप
प्रयागराज: महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत