लखनऊ : बारिश को लेकर राहत कार्यों पर CM योगी ने दिए निर्देश

लखनऊ : बारिश को लेकर राहत कार्यों पर CM योगी ने दिए निर्देश

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जिलों से जनहानि की खबरें भी सामने आ रही हैं। इसको लेकर सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों से हालात का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से आम जनों के लिए चलाये जा रहे राहत कार्यों को लेकर डिश निर्देश दिए। सीएम ने बारिश के दृष्टिगत सम्बंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें। आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें।

सीएम योगी ने निर्देशित किया है कि जलभराव की स्थिति में जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं। उन्होंने अफसरों से नदियों के जल स्तर की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए, ताकि प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके।

नई सड़कों की हो 5 साल की गारंटी - CM योगी 
सीएम योगी ने प्रदेश में नई बनाई जाने वाली सड़कों की 5 साल गारंटी देने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दिवाली से पहले सूबे की सड़कों को हर हाल में गड्ढा मुक्त कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि सम्बंधित जिले के अधिकारी इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। सीएम योगी ने कहा कि सड़क निर्माण में किसी भी तरह की कोताही ना बरती जाये। 

ये भी पढ़ें -मुसीबत : बारिश से लखनऊ में धंसी सड़क, रोका गया ट्रैफिक