मुरादाबाद: सीएम सामूहिक विवाह योजना के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन
सरकार ने 30 अगस्त से आदेश लागू किया, बिचौलियों से मिलेगा छुटकारा

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए अब ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। सरकार ने 30 अगस्त को यह आदेश लागू कर दिया। 5 सितंबर से समाज कल्याण विभाग ने ऑफ लाइन आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया पर पूरी तरह रोक लगा दी है।
जिले के चार ब्लॉकों में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 971 लोगों ने ऑफलाइन आवेदन किया था। अब उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बेटियों के हाथ पीले करने के लिए कुल 51 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। लाभार्थियों की शादी होने पर 35 हजार रुपये सीधे उनके खाते में भेजे जाते हैं। वहीं, 10 हजार रुपये कीमत के सामान वर-वधू को दिए जाते हैं। 6 हजार रुपये खाने पर खर्च किया जाता है। अभी तक योजना का लाभ पाने के लिए पात्रों को समाज कल्याण विभाग में ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता था। शासन ने अब इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था कर दी है।
योजना के पात्र वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in/applicationforms.php पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ आधार नंबर संलग्न होने के कारण नाम, पता, उम्र आदि की जांच खुद हो जाएगी। विभाग को सिर्फ यह पता करना रहेगा कि आवेदक कहीं शादीशुदा तो नहीं हैं। जितने आवेदक रहेंगे, उनकी शादी सामूहिक विवाह में करा दी जाएगी। ऑफलाइन आवेदन होने पर पात्र का नाम, पता, उम्र का भी सत्यापन करना पड़ता था। वित्तीय वर्ष 2023-24 में चार ब्लॉकों में 971 लोगों ने ऑफलाइन आवेदन किया है। जिसके कुंदरकी, नगर पालिका क्षेत्र ठाकुरद्वारा व ब्लॉक, डिलारी व भगतपुर शामिल हैं।
शासन ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था शुरू की है। आवेदन करते ही आधार कार्ड से नाम, पता और उम्र का सत्यापन हो जाएगा। फिर ब्लॉक स्तर से सत्यापन कराया जाएगा।-शैलेंद्र कुमार गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: बारिश में सुबह टूटे तार, शाम को सही करने पहुंचे कर्मचारी