मुरादाबाद: बारिश में सुबह टूटे तार, शाम को सही करने पहुंचे कर्मचारी
तारों में फॉल्ट से 14 घंटे तक बिजली कटौती से जूझे लोकोशेड व चंद्र नगर के लोग, तार टूटने से नवीन नगर, लोकोशेड समेत कई मुहल्लों में 8- 10 घंटे गुल रही बिजली
मुरादाबाद, अमृत विचार। बारिश में फॉल्ट और तार टूटने से नवीन नगर, लोकोशेड समेत आधा दर्जन मुहल्लों में 8-14 घंटे बिजली गुल रही। सुबह कई जगह फॉल्ट होने से तार टूट गए, लेकिन विभागीय कर्मचारी शाम को तार सही करने पहुंचे। दीवान का बाजार व रेती मुहल्ला समेत कई मुहल्लों में फॉल्ट होने की संभावना के चलते विभाग ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी। कर्मचारियों की मनमानी से दिनभर लोग परेशान रहे।
शनिवार को दिन निकलते ही बिजली कटौती ने नवीन नगर, अवंतिका कॉलोनी, लोकोशेड, चंद्र नगर, कांशीराम नगर, खुशहालपुर के लोगों को परेशान कर दिया। सुबह अवंतिका कॉलोनी में फाल्ट से टूटे तारों को पूरे दिन कोई बिजली कर्मचारी जोड़ने नहीं आया। जिससे अवंतिका कॉलोनी व नवीन नगर में शाम 6 बजे तक बिजली का संकट बना रहा।
शुक्रवार रात से हो रही बारिश से लोकोशेड, चंद्र नगर मोहल्ले के ज्वाइंट कनेक्शन वाले खंभे पर तारों में फॉल्ट हो गया। रात दो बजे हुए फाल्ट को अगले दिन बिजली कर्मचारियों ने शाम 4:00 बजे तक ठीक किया। लोकोशेड और चंद्र नगर के लोगों को 14 घंटे तक बिना बिजली के दुश्वारी झेलनी पड़ी। खुशहालपुर कॉलोनी के सुबह 10 बजे ट्रांसफार्मर में फाल्ट हो गया। जिसे बिजली विभाग के कर्मचारी 07 घंटे बाद शाम पांच बजे ठीक करने पहुंचे। कांशीराम नगर में लगे मोबाइल ट्रांसफार्मर से लोगों को बिजली 5-6 घंटे ही बिजली आपूर्ति हो पा रही है। शहर के दीवान का बाजार, लालबाग, पीरगैव मोहल्ले में बारिश में फाल्ट होने की संभावना के चलते 12 बजे से शुरू हुई बारिश के कारण शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई बंद कर दी।
बारिश में फाल्ट होने की संभावना ज्यादा बनी रहती है। फाल्ट सही करने में भी खतरा बना रहता है। जिसके कारण शनिवार को कई लोगों को बिजली संकट से परेशान होना पड़ा। कुछ मुहल्लों में फाल्ट की सूचना के बाद जिन मुहल्लों में अधिक फॉल्ट होते हैं वहां की आपूर्ति बंद कर दी गई। बारिश बंद होने के बाद आपूर्ति सुचारु कर गई। देर शाम तक सभी स्थानों पर फॉल्ट भी दुरुस्त करा दिए गए।- संजय गुप्ता, अधीक्षण अभियंता (नगर)
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: नशे में युवकों ने की दो किशोरियों से छेड़खानी, शोर मचाने पर धमकी देकर हुए फरार
