रुद्रपुर: Underwear में चांदी का बटन छिपाकर ले जाते कर्मचारी को दबोचा
मेटल डिटेक्टर ने दिया संकेत,अधिकारियों ने पकड़ा

मामला सिडकुल की हिंदुस्तान जिंक कंपनी का
रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल की एक जिंक कंपनी में कार्यरत कर्मचारी को अन्डरवेयर के अंदर चांदी का बटन छिपाकर चोरी का प्रयास करते हुए दबोच लिया गया। बताया जा रहा है कि जब कर्मचारी ड्यूटी कर वापस लौट रहा था, तो मेटल डिटेक्टर ने संकेत दिया।
जिसके बाद कर्मचारी को पकड़कर पूछताछ की गई,तो आरोपी कर्मचारी ने कच्छे के अंदर से चांदी का बटन निकालकर बरामद करवाया। कंपनी के सा इट प्रभारी के आदेश पर आरोपी कर्मचारी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया और पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बस्तवार राईबाग थाना राईबाग बैलगांव कनार्टक निवासी साइट प्रभारी ने प्रशांत गाईन ने बताया कि वह सि डकुल की वामन इंजीनियरिंग कंपनी की हिंदुस्तान जिंक पंतनगर सिडकुल में साइट प्रभारी के पद पर तैनात है।
बताया कि पांच सितंबर कंपनी तैनात कर्मचारी जितेंद्र प्रसाद केसरी निवासी विजयनगर सेमरा बाजार पश्चिमी चंपारण बिहार व हॉल निवासी छतरपुर कॉलोनी को दोपहर एक बजे के करीब ड्यूटी कर वापिस लौट रहा था कि गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने कर्मचारी की मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की, तो मेटल डिटेक्टर ने कुछ छिपाकर ले जाने का संकेत दिया।
जिसके बाद पुन:जांच की गई,तो मेटल डिटेक्टर ने बार बार कुछ छिपाकर ले जाने का संकेत देता रहा। मगर तलाशी के दौरान कर्मचारी की जेब से कुछ बरामद नहीं हुआ। सिक्योरिटी गार्ड द्वारा दी गई सूचना के बाद आरोपी कर्मचारी को सिक्योरिटी गार्ड रूम में बुलाकर पूछताछ की गई, तो आरोपी कर्मचारी ने अपने कच्छे के अंदर छिपा कर रखा एक चांदी का बटन निकालकर बरामद करवाया।
जिसकी कीमत 15 से 20 हजार रुपये के करीब थी। पूछताछ में आरोपी कर्मचारी ने बताया कि वह ड्यूटी समाप्ति होने पर चांदी का बटन अपने कच्छे में छिपाकर चोरी का प्रयास कर रहा था। जिसके बाद साइट प्रभारी ने सिडकुल चौकी पुलिस को सूचना देकर आरोपी कर्मचारी को सुपुर्द कर दिया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। उधर, चौकी प्रभारी सिडकुल प्रदीप कुमार कोहली ने बताया कि कंपनी द्वारा कर्मचारी को सुपुर्द करने के बाद चांदी का बटन बरामद कराया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: नैनीताल: पहाड़ी गीतों में अपनी सुंदरता का जादू बिखेरने वाली श्वेता महारा को मिला बॉलीवुड का टिकट