बरेली: मिशन शक्ति और साइबर सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
On

बरेली, अमृत विचार : फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के परिसर में गुरुवार को मिशन शक्ति और साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह, अतिथि एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ फरीदपुर गौरव सिंह और मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा रहे।
संध्या गुप्ता, एमडी दीप गुप्ता ने जनजागरण रैली को हरी झंडी दिखाई। आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह ने पक्षियों को दाना पानी खिलाया। मिशन शक्ति कार्यक्रम में छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्ययक्षता फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन मुकेश गुप्ता की। इस मौके पर डॉ. हेमंत यादव, डॉ. चारू खन्ना मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: पहली रोटी और आटे का चोकर गाय को अभियान चलाएगा नगर निगम