बरेली: 32 ग्राम पंचायतों में नए कामों पर रोक...बजट खर्च किया तो गबन में फंसेंगे
2021 से बन रहे 32 पंचायत भवनों का काम अधूरा होने पर सीडीओ सख्त, पंचायत सचिवों, प्रधानों को नोटिस, काम पूरे होने तक नए काम पर पाबंदी

अनुपम सिंह, बरेली, अमृत विचार : करीब तीन साल से 32 पंचायत भवनों का निर्माण अधूरा है। सीडीओ ने सचिवों के वेतन रोकने के बाद अब काम पूरा नहीं होने तक इन ग्राम पंचायतों में नए काम पर भी रोक लगा दी है। अगर पंचायत सचिव और प्रधान भवनों का निर्माण पूरा किए बिना नए काम शुरू करते हैं तो उन्हें गबन को दोषी मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: व्यापारियों ने की कुतुबखाना पुल का निर्माण तेजी से कराने की मांग
जिले में 1188 ग्राम पंचायतों में 2021 से पंचायत भवनों का निर्माण हो रहा है। उसमें से 1156 ग्राम पंचायतों के भवनों का काम पूरा हो गया है, लेकिन तमाम चेतावनी और सख्ती के बाद भी 32 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों का काम अधूरा है। सीडीओ जगप्रवेश ने सभी 32 पंचायत सचिवों और प्रधानों को नोटिस भेजकर निर्माण काम जल्द कराने के आदेश दिए थे।
काम पूरा नहीं होने तक सचिवों का वेतन और प्रधानों के मानदेय जारी करने पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही अब सीडीओ ने नोटिस जारी की है कि सभी 32 पंचायत भवनों का निर्माण पूरा न होने तक इन ग्राम पंचायतों में कोई भी नया काम नहीं होगा। किसी भी नए काम के लिए ग्राम पंचायत के खाते से धनराशि व्यय नहीं की जाएगी।
आदेश के बाद भी अगर इन पंचायतों के किसी सचिव और प्रधान ने सरकारी धन को दूसरे कामों में खर्च किया तो उसे अनियमितता (गबन) के मामले में मानते हुए कार्रवाई भी जा सकती है।
सीडीओ जगप्रवेश के इस कड़े आदेश के बाद सचिव और प्रधानों में हड़कंप जैसी स्थिति बनी हुई है। जानकारों की माने तो पंचायत सचिव और प्रधान ग्राम पंचायतों में नया काम शुरू कर सरकारी धन खर्च कर देते हैं और पुराने काम अधूरे रहते हैं। इसके बाद बजट नहीं होने का रोना रोते हैं। इसलिए यह सख्ती की गई है।
इन ग्राम पंचायतों में नए विकास कामों पर लगी राेक: जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शेरगढ़ ब्लाॅक के रम्पुरा, नवाबगंज के फैजुल्लापुर, पृथ्वीपुर नवदिया, मिलक बमनपुरी, पैगा, बिथरी सतुइया खुर्द, पीतांबरपुर, मझगवां ब्लॉक के गुरगावां पंचायत मुस्तकिल, बरा सिरसा, ढकिया शेखूपुर खासला, अखा, बड़ागांव, राजपुर कलां, क्यारा के
सहसिया हुसैनपुर, फरीदपुर ब्लॉक की पंचायत गोविंदपुर, ढढूरिया मोहनपुर, कजराैटा कुठला, इटौआ शिवपुरी सैदपुर, खनपुरा, वहरा, नगरिया विक्रम, दमखोदा ब्लॉक के मूसापुर उर्फ घाटगांव, सिंधाैरा, करनपुर, कनमन, बिथरी चैनुपुर ब्लॉक की पंचायत अणुपुरा जागीर तिवरिया, मनेहरा, केसरपुर, भदुपरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बहरजागीर, बहेड़ी ब्लॉक के भोजपुर, मनुआ पट्टी, फैजगंज में पंचायत भवनों के निर्माण का कार्य पूरा नहीं होने तक नए कार्य नहीं किए जा सकेंगे।
जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों का काम पूरा नहीं हुआ है, वहां के सचिव और प्रधानों को काम पूरा कराने के लिए अलग-अलग तारीखें तय कर दी गई हैं। बिना निर्माण पूरा किए नया काम करने पर सचिव और प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।-जगप्रवेश, सीडीओ
ये भी पढ़ें - बरेली: वन मंत्री ने नंदौसी गौशाला में किया पूजन, गौ माता को खिलाया गुड़