बरेली: व्यापारियों ने की कुतुबखाना पुल का निर्माण तेजी से कराने की मांग
On

बरेली, अमृत विचार : व्यापारियों ने कुतुबखाना पुल का काम तेजी से कराने की मांग की है। सेतु निगम और पुल निर्माण कंपनी के जो अफसर पुल निर्माण में देरी कर रहे हैं उन्हें हटाकर नए अफसरों की तैनाती करने की बात कोहाड़ापीर के व्यापारियों ने कही है।
व्यापारियों ने पुल निर्माण में लगे मजदूरों की सुरक्षा करने की मांग की है। विरोध करने वालों में मनजीत सिंह बिट्टू, दीपक सक्सेना, समीर कन्हैया लाल, बहादुर सिंह, मोंटी सिंह देवल, जसपाल सिंह आसिफ सोहेल, अमन रिजवान आदि रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: दो दर्जन ट्रेनें निरस्त, कैसे पूरा होगा जायरीन का सफर