शाहजहांपुर: किसान फसल की करता रहा रखवाली और चोर घर से खंगाल ले गए नगदी-जेवर

पुन्नी नगला गांव के पूर्व प्रधान के बेटे के घर को बनाया निशाना

शाहजहांपुर: किसान फसल की करता रहा रखवाली और चोर घर से खंगाल ले गए नगदी-जेवर

कलान, अमृत विचार। गांवों में किसानों के लिए बड़ी मुसीबत है, फसल को छुट्टा पशुओं से बचाएं या फिर चोरों से घर को। बुधवार रात पूर्व प्रधान के बेटे को फसल की रखवाली करना भारी पड़ गया। वह फसल की रखवाली करता रहा, इधर चोरों ने मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर नगदी जेवर आदि सामान चोरी कर लिया। सुबह खेत से लौटने पर जानकारी हुई।पूर्व प्रधान ने बताया कि चोर लगभग पांच लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की।  पुलिस ने चोरों की सुरागरसी कर जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है।

थाना क्षेत्र के पुन्नी नगला गांव के पूर्व प्रधान कालीचरन बुधवार रात अपने परिवार के साथ घर पर सोए हुए थे। पड़ोस में ही उनके दूसरे मकान पर उनका बेटा विजेंद्र सो रहा था। प्रधान ने बताया कि विजेंद्र बीती रात लगभग दो बजे के आसपास घर से निकल कर खेतों पर फसल देखने के लिए चला गया। क्योंकि गांव और आसपास खेतों में छुट्टा जानवर घूम रहे हैं जो फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उसने घर से खेत पर जाते समय घर के बाहर गेट पर ताला डाल दिया। 

बिजेंदर के जाने के बाद किसी समय चोरों ने मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया और घर के अंदर घुस गए। घर अकेला पाकर चोरों नेकमरों के भी ताले तोड़ दिए और उसमें रखे बक्से अलमारी आदि का लॉक तोड़कर उसमें से सामान तलाशना शुरू कर दिया। चोर अलमारी व बक्सों में रखी जंजीर, झाले, मांगबेदा,  खंडुआ, पायजेवर, बेसर, मंगलसूत्र समेत लगभग पांच लाख रुपये कीमत और 25000 नगदी चोरों ने चोरी कर ली। जब सुबह परिवार के सदस्य घर में पहुंचे तो देखा मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा है और दरवाजे खुले हुए हैं। 

आंगन में सामान बिखरा पड़ा है। बिखरे सामान को देखकर परिवार में हड़कंप मच गया। घटना की खबर पाकर गांव के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी गौरव त्यागी, हल्का इंचार्ज अनवर अहमद  पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे घटना के संबंध में जानकारी दी। पूर्व प्रधान ने पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। मामले की जांच कर कार्रवाई को कहा है।

बाइक से फोन छीनने का गैंग भी है सक्रिय
कलान। क्षेत्र में लक्ष्मनपुर मार्ग कई दिनों से बाइक से फोन छीनने का गैंग सक्रिय है। गुरुवार को नौगवां मुबारिक निवासी अनुज ने बताया कि वह खेत पर गाय भगाने के लिए बुधवार शाम सात बजे जा रहा था, तभी एक बाइक से दो युवक आए और उसका मोबाइल छीन लिया। दो दिन पहले भी इसी गांव में एक व्यक्ति का फोन बाइक सवार लोगों ने छीन लिया था, लेकिन उसका अभी तक आता पता नहीं चला है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, मामा की मौत, भांजा घायल