बरेली: स्वामी प्रसाद पर दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट, आमरण अनशन शुरू

बरेली, अमृत विचार : सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं करने के विरोध में दो दिन से अनशन पर बैठे शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर के महंत सुशील पाठक अब आमरण अनशन पर बैठ गए। उनके समर्थन में अज्ञानंन ब्रह्मचारी हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत अजय शर्मा और महंत राजूदास ने समर्थन किया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: कान्हा के आगमन की तैयारियां जोरों पर, सज रहे मंदिर और घर
वहीं, मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं अध्यक्ष उड़ान एक प्रयास एक सामाजिक संस्था की नीलिमा पाठक ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने सनातन धर्म, धर्मग्रंथों समेत ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी की है। पुलिस को उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें - बरेली: घर की छत पर चढ़ा बेसहारा घूम रहा सांड, नीचे उतारने में टीम के छूटे पसीने