बरेली: घर की छत पर चढ़ा बेसहारा घूम रहा सांड, नीचे उतारने में टीम के छूटे पसीने

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सीबीगंज, अमृत विचार। बेसहारा घूम रहा सांड एक खाली पड़े घर की छत पर जा बैठा, सांड को छत पर बैठा देख लोग उसकी वीडियो बनाने लगे। पार्षद पति की सूचना पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और काफी देर प्रयास करने के बाद सांड को नीचे उतारा।

बता दें, मामला सीबीगंज में बंडिया गांव का हैं। बताया जाता है कि गांव में सखावत का मकान बंद पड़ा हुआ है। मंगलवार रात किसी समय गांव में घूम रहा बेसहारा सांड मकान के बाहर जीने से घर की छत पर चढ़ गया। जब सुबह लोगों ने सांड को छत पर बैठे देखा तो उसकी वीडियो बनाने लगे।

मामले की सूचना पार्षद पति धर्मवीर साहू को दी गई, इसके बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। बहुत मुश्किल से सांड को नीचे उतारा। बता दें कि गांव के आसपास बेसहारा सांड घूमते रहते हैं जो कि खेतों में जाकर किसानों का नुकसान करते हैं, कई बार ग्रामीण नगर निगम में इसकी शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन हर बार बेसहारा पशुओं को पकड़ने के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है।

यह भी पढ़ें- बरेली: इस मर्तबा भी उर्स-ए-रज़वी के मौके पर फरमान मियां की ओर से गरीबों के कराए जाएंगे मुफ्त ऑपरेशन

संबंधित समाचार