हल्द्वानी: रेरा का नहीं हुआ समाधान, कल हल्द्वानी में हल-बैल लेकर पहुंचेंगे किसान 

हल्द्वानी: रेरा का नहीं हुआ समाधान, कल हल्द्वानी में हल-बैल लेकर पहुंचेंगे किसान 

हल्द्वानी, अमृत विचार। किसानों ने आठ सितंबर को रेरा एक्ट के विरोध में होने महा प्रदर्शन को लेकर रणनीति तैयार कर ली है। इसमें हल-बैल लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं, रेरा के विरोध में किसानों का हस्ताक्षर अभियान जारी है। 
युवा किसान संघर्ष समिति की बुधवार को एक होटल में बैठक हुई। इसमें 8 सितंबर को रेरा के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शन की रूप रेखा तैयार की गई। सर्वसम्मति से तय हुआ कि किसान अपने-अपने हल-बैल, कुदाल लेकर तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क पहुंचेंगे। जहां एक सभा की जाएगी। इसके बाद सभी किसान हल-बैल लेकर एसडीएम कोर्ट जाएंगे और एसडीएम को रेरा के अव्यावहारिक प्रावधान समाप्त करने को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। इसमें फिलहाल देवलचौड़, गौलापार, चोरगलिया, हल्दूचौड़, लामाचौड़ के किसान शामिल होंगे।

इधर किसानों का रेरा एक्ट के अव्यावहारिक प्रावधानों के विरोध में लामाचौड़ क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया और जनता से समर्थन मांगा। इस दौरान ललित जोशी, बलजीत सिंह, अर्जुन बिष्ट, परीक्षित मिश्रा, मनोज खुल्बे, राम सिंह नगरकोटी, नीरज रैक्वाल, जगदीश रैक्वाल, प्रकाश बेलवाल, राम सिंह नगरकोटी, मनोज खुल्बे, तलविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, शेखर सिंह रावत आदि मौजूद थे।

बरेली रोड की 1 व गौलापार की 2 कॉलोनियों में जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक
हल्द्वानी: जिला विकास प्राधिकरण ने बरेली रोड व गौलापार में बसाई जा रही 3 अवैध कॉलोनियों में जमीनों की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी है। 
डीडीए की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार को प्राधिकरण की टीम को बरेली रोड स्थित हरिपुर पूर्णानंद में एक अवैध कॉलोनी मिली थी। इस कॉलोनी को सुमित रावत एवं दीवान रावत नियमों का उल्लंघन कर बसा रहे थे। इसके अलावा गौलापार के देवला तल्ला में दो कॉलोनियां अवैध ढंग से बसाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि तीनों कॉलोनियों को नोटिस देने के साथ ही चालान किया गया है। इसके अलावा इन कॉलोनियों में जमीन की खरीद फरोख्त भी रोक दी गई है।