बहराइच : चकमार्ग पर कर लिया कब्जा, ढाई माह से ग्रामीणों का आवागमन बंद

बहराइच : चकमार्ग पर कर लिया कब्जा, ढाई माह से ग्रामीणों का आवागमन बंद

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के असवा मोहम्मदपुर गांव में एक ग्रामीण ने सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर निर्माण करवा लिया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार तहसील के अधिकारियों से की, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे में 500 से अधिक ग्रामीण ढाई माह से घरों में कैद हैं या खेतों से होकर आवागमन करने को विवश हैं।

नानपारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत असवा मोहम्मदपुर में गांव के पश्चिम मिट्टी का चकरोड है। इस अखरोट से 500 से अधिक लोगों का आवागमन होता है। गांव निवासी दिवाकर, सत्रोहन, राजीव, राजित राम, रोहित और नानू ने बताया कि ढाई माह पूर्व गांव निवासी सुनील कश्यप ने चक रोड पर कब्जा कर लिया। इसके बाद सुनील ने दीवाल उठा दिया। जबकि ग्रामीण इसका विरोध करते रह गए। ग्रामीणों के विरोध के बाद भी सुनील ने दीवाल उठा कर आम लोगों का रास्ता बंद कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसील में की। मटेरा थाने की पुलिस को अवगत कराते हुए सड़क बंद होने की शिकायत की, लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस और तहसील प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे में इन ग्रामीणों का चक रोड से आवागमन पूरी तरह से बंद है सभी ग्रामीण ढाई माह से घरों में कैद है किसी तरह अपना काम चला रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वह सभी खेतों से होकर दैनिक वस्तुओं की खरीदारी करने को विवश हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम से भी की है।

चकमार्ग से हटेगा कब्जा 

गांव में चकमार की जमीन पर ग्रामीण द्वारा निर्माण करवा कर कब्जा करने की जानकारी हुई है। एसडीएम को मौके पर भेज कर कब्जा हटवाया जाएगा, जिससे ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो सके।
मोनिकारानी जिलाधिकारी

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर : मारपीट व तोड़फोड़ का आरोपी शिक्षक भेजा गया जेल