बरेली: डीएम से मिले बहेड़ी विधायक, उपचुनाव निष्पक्ष कराने की मांग

बरेली: डीएम से मिले बहेड़ी विधायक, उपचुनाव निष्पक्ष कराने की मांग

फोटो- विकास भवन में डीएम से मिलकर लौटते सपा नेता।

बरेली, अमृत विचार। विधायक और सपा के प्रांतीय महासचिव अताहर रहमान ने बहेड़ी के वार्ड 16 में जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में मतदाताओं को मतदान से रोकने की आशंका जताई है। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल के साथ विकास भवन में डीएम शिवाकांत से मुलाकात कर मामले की शिकायत की।

विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता चौधरी आराम सिंह और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मतदाताओं को वोट डालने से रोकने के लिए डराने धमकाने का काम कर रहे हैं। वह लोग प्रशासन की व्यवस्था को ध्वस्त करने की नीयत से काम कर रहे हैं। ऐसे में चुनाव की निष्पक्षता पर संदेह है। चुनाव से पहले ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। 

डीएम ने सपा प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उपचुनाव पूरी तरीके से निष्पक्ष होगा। जो भी व्यवस्था बिगाड़ेगा उसके खिलाफ एसएसपी से बात कर कार्रवाई कराई जाएगी। ने का काम करेंगे उनसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बात करके कार्रवाई की जाएगी। डीएम से मिलने वालों में जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, विजय पाल सिंह, रविंदर यादव, मयंक शुक्ला, मनोहर पटेल, तनवीर उल इस्लाम , द्रोण कश्यप, संजीव कश्यप, मोहसिन खान आदि रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: PM स्वनिधि योजना के लिए परेशान हुए आवेदक, काट रहे अब चक्कर

ताजा समाचार

UN के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और मोहम्मद यूनुस के बीच घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर हुई चर्चा 
Etawah: सैफई में समाजवादी रंग, अखिलेश यादव ने खेली फूलों की होली, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे
अमेरिका : 'हमास का समर्थन' करने की वजह से वीजा गंवाने वाली भारतीय छात्रा स्वदेश लौटी 
Etawah में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत: होली खेलकर आने के बाद घर पर अचानक बिगड़ी तबीयत, हत्या का आरोप
'अगर वह हमारे लिए गाएंगे तो आभारी रहूंगा', जावेद अख्तर ने की पाकिस्तानी गायक मुअज्जम अली खान की सराहना 
शाहजहांपुर: होली पर दो पक्षों में विवाद होने पर चले ईंट-पत्थर और लाठी डंडे