काशीपुर: फैक्ट्री में गार्डर गिरने से श्रमिक की मौत

काशीपुर: फैक्ट्री में गार्डर गिरने से श्रमिक की मौत

काशीपुर, अमृत विचार। मुरादाबाद रोड स्थित एक फैक्ट्री में गार्डर गिरने से श्रमिक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने फैक्ट्री गेट पर हंगामा काटा और साकेतिक जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। बाद में फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा आर्थिक सहायता दिए जाने के आश्वास पर लोग शांत हुए।

कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव मानावाला टांडा निवासी 22 वर्षीय श्रमिक कावेन्द्र मुरादाबाद रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। रविवार शाम वह ड्यूटी पर था। फैक्ट्री में कार्य करते हुए अचानक करीब चार बजे एक गार्डर कावेंद्र के ऊपर गिर गया। यह देख फैक्ट्री में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में कावेंद्र को गार्डर से किसी तरह अन्य श्रमिकों ने बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उधर श्रमिक की मौत से अन्य श्रमिकों में रोष फैल गया। वही घटना की सूचना मिलने पर  परिजन ग्रामीणों के साथ फैक्ट्री गेट पर पहुंच गए। जहां उन्होंने श्रमिक की मौत पर गेट पर हंगामा करना शुरू कर दिया और घटना की जानकारी करीब सात घंटे देरी से देने पर फैक्ट्री प्रबंधन पर कार्रवाई किये जाने की मांग की।

इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने मुरादाबाद रोड पर जाम लगाने का प्रयास भी किया। सूचना पर एएसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा व थाना कुंडा प्रभारी दिनेश फत्र्याल पुलिस ब बले के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। उधर ग्रामीण कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गए। काफी जद्दोजहद के बाद प्रबंधन के मुआवजा देने के आश्वासन पर ग्रामीण और परिजन माने। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया।  

श्रमिक की मौत पर प्रबंधन ने दिया मुआवजा  

काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित एक फैक्ट्री में गार्डर गिरने से हुई श्रमिक की मौत के मामले में फैक्ट्री प्रबंधन ने श्रमिक की पत्नी को आर्थिक सहायता का करीब दो लाख रूपये का चेक सौपा। वही पीएफ व पेंशन के नियमानुसार भी पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। श्रमिक अपने पीछे पत्नी व दो छोटे बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया है।

 

श्रमिक की मौत के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने नियमानुसार पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। जिस पर घटना से आक्रोशित ग्रामीण मान गए थे। फिलहाल श्रमिक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है।

दिनेश फर्त्याल, प्रभारी निरीक्षक, थाना कुंडा

ताजा समाचार

आठ माह तक अधेड़ नाबालिग का करता रहा यौन शोषण, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात
Kanpur में जेल से छूटे दबंगों ने चाकू लेकर युवती को दौड़ाया: धोखाधड़ी का मुकदमा वापस लेने की धमकी भी दी, FIR दर्ज
लखीमपुर खीरी: ऑपरेशन बाघिन...डायना और सुलोचना खंगाल रहीं जंगल का चप्पा-चप्पा
पहलगाम में आतंकी हमला: पर्यटकों से कलमा पढ़ने को कहा, धार्मिक पहचान के लिए उतरवाए कपड़े, चेक की ID! आतंकियों ने 20 लोगों को उतारा मौत के घाट
बाराबंकी : काम न करने वाली 100 आशाओं की सूची तलब, होंगी बर्खास्त
शाहजहांपुर: एडीएम के निरीक्षण में खुली पोल...स्कूल में कहीं लटके मिले ताले, कहीं शिक्षक लापता