अयोध्या : 8 टैंकरों से 50 हजार लोगों को पहुंचाया जा रहा पानी

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में रामपथ निर्माण में डाली गई पानी पाइप लाइन के कार्य को पूरा करने के लिए 33 घंटे बंद की गई जलापूर्ति के दौरान अयोध्या के 50 हजार से अधिक लोगों तक नगर निगम टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध करा रहा है। शहर में चिह्नित किए गए 8 स्थानों पर सुबह से ही टैंकर लगा हुआ है। बड़ी संख्या में लोग इस टैंकर के पानी भर रहे हैं।
रामनगरी में दीपोत्सव के पहले राम पथ के पहले चरण नयाघाट से उदया चौराहा तक का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें डक्ट निर्माण के बाद पेयजल आपूर्ति का कार्य पूरा किया जा रहा है। पानी पाइप लाइन को बिछाए जाने के बाद अब उन्हें मेन लाइन में जोड़ने को लेकर 33 घंटे के लिए जलापूर्ति को बंद की गई है। 3 सितंबर को देर शाम लगभग 9:00 से बंद की गई जलापूर्ति 5 सितंबर सुबह 6:00 तक जारी रहेगी। स्थानीय लोगों को पानी की समस्या न हो, इसके लिए नगर निगम 8 प्रमुख स्थानों को चिह्नित कर टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति करा रहा है। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि इसके अतिरिक्त पांच टैंकरों को रिजर्व में रखा गया है।
इन स्थानों पर लगाए गए हैं टैंकर
वशिष्ठ कुंड- बरवारी टोला पंचायती धर्मशाला
मणिरामदास छावनी- रानी बाजार राजसदन के पास
लक्ष्मणघाट- अड़गड़ा चौराहा
सीताकुंड- विद्या कुंड चौराहा
छोटी देवकाली- बेगमपुरा
हनुमानकुंड- बाजपेईपुरम ,
रामकोट- कनक भवन के पास
अशोक सिंघल नगर- कुष्ठ आश्रम
कोट---
नगर निगम के द्वारा पानी सप्लाई की व्यवस्था से संतुष्ट हैं। यह पानी पीने योग्य है और जब तक पानी सप्लाई शुरू नहीं होती है, तब तक इस तरह से रोज पानी उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई है।
- रामचंद्र, निवासी बेगमपुरा, छोटी देवकाली
कोट---
आज सुबह यह टैंकर खड़ा कर दिया गया है। हम लोग पानी ले रहे हैं। पानी में कोई कमी नहीं है। इससे खाना भी बनाया गया है। साफ पानी दिया जा रहा है। नगर निगम की इस व्यवस्था से संतुष्ट हैं।
- रीता देवी, निवासी रामकोट
यह भी पढ़ें : सुलतानपुर : दो प्रॉपर्टी डीलरों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश