UPPCS-J Result : सात साल की कड़ी मेहनत के बाद लखनऊ की बेटी बनी जज, धैर्य से मिली सफलता

UPPCS-J Result : सात साल की कड़ी मेहनत के बाद लखनऊ की बेटी बनी जज, धैर्य से मिली सफलता

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने बुधवार शाम को पीसीएस जे (PCS J) परीक्षा का परिणाम जारी किया । जिसमें कुल 302 अभ्यर्थी सफल हुये हैं। इसी प्रतिष्ठित परीक्षा में करीब 55 फीसदी लड़कियां सफल हुई हैं। इतना ही नहीं टॉप 20 में भी लड़कियों की संख्या अधिक रही है। इस परीक्षा परीणाम पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सफल उम्मीदवारों को बधाई दी थी।

इसी परीक्षा में लखनऊ की रहने वाली तान्या शर्मा ने सात साल की कड़ी मेहनत के बाद 122वीं रैंक हासिल कर लखनऊ का नाम रौशन किया है।

तान्या शर्मा ने अमृत विचार के साथ हुई खास बातचीत में अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरु को दिया है। तान्या शर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि यदि कड़ी मेहनत और धैर्य आपका हथियार है, तो सफलता निश्चित मिलेगी। 

तान्या शर्मा लखनऊ की रहने वाली है। राजधानी से ही उन्होंने स्कूल की पढ़ाई की, बाद में लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी और एलएलएम की परीक्षा पास की और जज बनने के लिए तैयारी करने लगीं। हालांकि इसके बाद भी जूडिशरी में जाने का रास्ता इतना आसान नहीं था। सात साल तक कड़ी मेहनत करने के बाद दूसरे प्रयास में सफलता उनके हाथ लगी। तान्या शर्मा अपनी सफलता  का श्रेय अपने माता पिता और गुरु टीआर सिंह को देती हैं। तान्या शर्मा बताती हैं कि उनके पिता विजय कुमार शर्मा व्यवसायी हैं और माता गृहणी। इसके अलावा उनके परिवार में बड़े भाई और बहन है। उनके बड़े भाई ने भी काफी संघर्षों के बाद निजी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाया है। बड़े भाई के किये हुये संघर्ष ने उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाई है। 

यह भी पढ़ें : लखनऊ : भाजपा महिला सभासद की पिटाई से उग्र कार्यकर्ताओं ने थाना घेरने की दी चेतावनी, मुश्किल से पुलिस ने मनाया