Ghosi by-election : शिवपाल यादव ने लगाया बड़ा आरोप, कहा - अल्पसंख्यकों को डराया जा रहा

लखनऊ / मऊ, अमृत विचार। घोसी विधानसभा उपचुनाव में आगामी 5 सितम्बर को मतदान होगा इससे पहले समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों दल अपने-अपने प्रत्याशियों के साथ प्रचार कर रहे हैं। सपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह मऊ में ही हैं। शुक्रवार को शिवपाल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अल्पसंख्यक मुस्लिम वोटरों को धमका रहे हैं,जिससे वो वोट डालने ना जाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव करवाए जिससे लोकतंत्र में लोगों की आस्था बनी रहे।
मीडिया से उन्होंने कहा कि कई सपा कार्यकर्ताओं को विपक्षियों की तरफ से परेशान किया जा रहा है। लोगों के घरों के बिजली और पानी के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के लोग वोटिंग पर्सेंटेज को कम करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव करवाए इसको लेकर जिलाधिकारी से मिलकर उनसे मांग की गई है। शिवपाल ने कहा कि सपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है।
ये भी पढ़ें -‘एक देश-एक चुनाव’ पर अखिलेश यादव ने किया Tweet, भाजपा सरकार को दी ये सलाह