रुद्रपुर: कच्ची शराब की भट्टियों के खिलाफ आबकारी ने की कार्रवाई
बिंदुखेड़ा में 12 भट्टियों को किया ध्वस्त

12000 लीटर लहन किया नष्ट
रुद्रपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी के आदेश पर आबकारी विभाग की टीम ने इलाके में अवैध कच्ची शराब की भट्टियों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया और बिंदुखेड़ा गांव में कई भट्टियों को ध्वस्त कर हजारों लीटर लहन नष्ट किया। टीम को देख कर शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया।
शुक्रवार की सुबह आबकारी विभाग के निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट को खबर मिली कि बिंदुखेड़ा के जंगली इलाकों में शराब की भट्टियां लगाकर शराब बनाने का कारोबार संचालित है। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बिंदुखेड़ा गांव के जंगली इलाके में दबिश दी। यहां शराब माफिया चोरी छिपे शराब बनाने का काम कर रहे थे।
टीम को आता देख माफिया मौके से फरार हो गए। मगर टीम ने मौके पर 12 भट्टियों और 12000 लीटर लहन को नष्ट कर दिया और मौके से 300 लीटर कच्ची शराब बरामद की। इसके बाद टीम ने पास ही में रहने वाले बलजिंदर सिंह के घर पर दबिश दी। जहां आरोपी के कब्जे से 35 लीटर शराब बरामद की गयी। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर शराब माफियाओं के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।