हल्द्वानी: नदी नालों में मकान वालों की खैर नहीं, चलेगा डीडीए का डंडा

हल्द्वानी: नदी नालों में मकान वालों की खैर नहीं, चलेगा डीडीए का डंडा

हल्द्वानी, अमृत विचार। अब नदी, नालों के रास्तों और तलहटी में मकान बनाने वालों की खैर नहीं होगी। जिला विकास प्राधिकरण ऐसे भवनों का न सिर्फ चिन्हित करेगा बल्कि ध्वस्त भी करेगा। साथ ही संबंधित सरकारी महकमों को भी ऐसे निर्माण रोकने के लिए हिदायत दी जाएगी।

जुलाई-अगस्त में हुई बारिश में रकसिया और कलसिया नालों ने जमकर तबाही मचाई। इनमें सबसे ज्यादा नुकसान उन मकानों को जो नालों के रास्ते या तलहटी में बने हुए थे। जिला प्रशासन ने इन सबसे सबक लेते हुए अब नदी, नालों के रास्तों में निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

डीएम वंदना ने जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह को निर्देश दिए हैं कि चिन्हित नालों, बरसाती नालों, नदी आदि की तलहटी में निर्माण चिन्हित कर कार्रवाई की जाए और नये निर्माणों पर रोक लगाई जाए। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट सिंह ने शहर व सटे हुए इलाकों में चिन्हीकरण अभियान शुरू कर दिया है।

सूत्रों की मानें तो कई ऐसे भवन मिले हैं जो सीधे नालों में बना दिए गए हैं ऐसे में पानी का रास्ता बाधित होगा और फिर तबाही मचेगी। वहीं, कहीं-कहीं नालों, सिंचाई नहरों और प्राकृतिक स्रोतों पर अतिक्रमण कर अवैध ढंग से निर्माण किया गया है। जिससे भारी बारिश में पानी का तेज बहाव होने पर नुकसान हो सकता है। फिलहाल अभी चिन्हीकरण जारी है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को सौंपी जाएगी।  फिर नालों में बनाए गए निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई भी हो सकती है।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि कलसिया व रकसिया नालों पर नए निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। कई ऐसी शिकायतें मिली हैं कि रकसिया समेत कई नालों में भवन बनाए गए हैं। सिंचाई नहरों, नालों पर अतिक्रमण किया गया है। इसका चिन्हीकरण कर जल्द ही रिपोर्ट सौंपी जाएगी। फिर आला अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई होगी। 

ताजा समाचार