हल्द्वानी: रेरा के खिलाफ तकरार करने को किसान तैयार

हल्द्वानी, अमृत विचार। किसानों का रेरा एक्ट के विरोध में धरना-प्रदर्शन जारी है। किसान गली-गली नुक्कड़ सभाएं कर रेरा के खिलाफ जन समर्थन जुटा रहे हैं। वहीं, बुधवार को भी हस्ताक्षर अभियान जारी रहा।
युवा किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने बुधवार को गौलापार व हल्द्वानी में नुक्कड़ सभाएं की और रेरा की खिलाफत में हस्ताक्षर अभियान चलाया। संयोजक ललित जोशी ने कहा कि राज्य सरकार गौलापार में जो टाउनशिप बसाना चाहती है उसके लिए भूमि कैसे, कहां से ली जाएगी, अब इसका खुलासा भी सरकार को करना चाहिए।
भूमि किसानों से छीनी जाएगी या सरकारी होगी, इसकी भी जानकारी किसानों को होनी चाहिए। साथ ही वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल जिन निजी निवेशकों को प्रोत्साहित करने का दावा कर रहे हैं, उन निजी निवेशकों का खुलासा, प्रोत्साहन के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताना चाहिए।
किसान नेता बलजीत सिंह ने आरोप लगाया कि की सरकार टाउनशिप और निजी निवेशकों के प्रोत्साहन के नाम पर किसानों की भूमि अधिग्रहीत कर रही है। भूमि अधिग्रहण के लिए जिला विकास प्राधिकरण व रेरा को हथियार बनाया जा रहा है।
किसान कैलाश सिंह क्वीरा ने कहा की शासन व प्रशासन को रेरा एक्ट की अव्यावहारिक दिक्कतें भी समझनी चाहिए। फिलहाल किसानों का रेरा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान अर्जुन सिंह बिष्ट, नवीन पांडे, मनोज ख़ुल्बे, राम सिंह नगरकोटी, लखविन्द्र सिंह, ललित दुम्का, शेखर रावत, अनुराग बिष्टि आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Bajrang Setu: 68 करोड़ की लागत से बनेगा बजरंग सेतु पुल, जानिए क्या है इसकी खासियत