अखिलेश यादव ने LPG सिलेंडर कीमतों में छूट पर कसा तंज, लिखा ये Tweet  

अखिलेश यादव ने LPG सिलेंडर कीमतों में छूट पर कसा तंज, लिखा ये Tweet  

लखनऊ, अमृत विचार। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में मंगलवार को केंद्र सरकार की तरफ से दी गई छूट को भाजपा और उसके सहयोगी राजनीतिक दलों ने सराहा है। जबकि विपक्ष इसको लेकर तंज कस रहा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे छलावा करार दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने जनता को धोखा दिया है।  

ये भी पढ़ें -लखनऊ : बसों में पकड़ी 630 किलो मिठाई, लाने वाले भागे