बरेली: पीलीभीत, खटीमा और टनकपुर के लिए बस का सफर महंगा

बरेली, अमृत विचार। रिठौरा में टोल प्लाजा शुरू होते ही शनिवार को ही रोडवेज ने भी पीलीभीत की ओर जाने वाली बसों का किराया बढ़ा दिया है। यात्रियों को अब प्रत्येक टिकट पर छह रुपये ज्यादा किराया देना होगा।
पीलीभीत रोड पर खाईखेड़ा में बने टोल प्लाजा पर शनिवार को टैक्स की वसूली शुरू होने के बाद रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ गया है। पीलीभीत, खटीमा और टनकपुर समेत इस रूट के सभी स्टेशनों का किराया बढ़ा दिया गया है।
नवाबगंज, पूरनपुर और मझोला के यात्रियों को भी ज्यादा किराया देना पड़ेगा। किराए की नई दरें शनिवार सुबह से ही लागू कर दी गई हैं। एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि टोल प्लाजा शुरू होने के बाद बसो का किराया बढ़ाया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: 10 हजार से अधिक बकाया बिल वाले कनेक्शन काटे, शहरी क्षेत्र में दो दिन अभियान चलाकर की गई कार्रवाई