हरदोई : कल्याणी नदी के गहरे गड्डे में डूबने से युवक की मौत

हरदोई : कल्याणी नदी के गहरे गड्डे में डूबने से युवक की मौत

मल्लावां / हरदोई, अमृत विचार। बाढ़ के पानी के बीच कल्याणी नदी पार करते समय गहरे गड्डे में डूबने से एक युवक की मौत हो गईं। ऐसे में पुलिस ने गोताखोर की मदद से दो घंटे बाद शव ढूंढ़ निकाला तो परिजनों में कोहराम मच गया ।

शनिवार को ठठिया जाहिदपुर के मजरा फतेहपुर निवासी चंद्रपाल रैदास का 20 वर्षीय पुत्र मोहित जो अपने खेतोँ में ख़डी धान की फ़सल देखने के लिए घर से दोपहर करीब एक बजे निकला था । इधर घर से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर कल्याणी नदी बाढ़ से उफ़नाई हुईं थी ऐसे में बाढ़ के पानी में मोहित कल्याणी नदी पार कर रहा था । तभी अचानक एक गहरे गड्डे में मोहित शमा गया. जैसे ही ग्रामीणों को सूचना मिली तो मोहित के परिजनों को जानकारी दी जिसके बाद पहुंचे परिजन कल्याणी में तलाश करने लगे । घटना की जानकारी पर कोतवाल शेष नाथ सिंह नायब तहसीलदार सहित हल्के के लेखपाल गौतखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू कराई। काफ़ी खोजबीन के बाद दो घंटे बाद शव मिल सका । जैसे ही शव मिला तो पूरे घर में कोहराम मच गया । 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । ग्रामीणों ने बताया कि कल्याणी में खनन के चलते गहरा गड्डा हो गया था जिसमें डूबने से महित की जान चली गईं। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था । जो पिता के साथ खेतीबाड़ी करता था ।

ये भी पढ़ें -बहराइच : अलग-अलग सड़क हादसों में युवती की मौत, महिला समेत छह घायल

ताजा समाचार

कानपुर देहात में डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी व भतीजे की मौत...चौथे युवक की हालत गंभीर, पुलिस ने चालक की तलाश शुरू की...
कैसे हुई हिन्दू संवत की शुरआत, भारत में कैसे बढ़ी इसकी लोकप्रियता, जानिए 
IPL 2025 : केन विलियमसन ने की नितीश राणा की प्रशंसा, 81 रन की पारी को बताया ‘शीर्ष स्तर की बेहतरीन पारी’
Firozabad Crime News : उड़ीसा से टैंकर में भरकर ला रहे थे एक करोड़ का गांजा, इस तरह से धरे गए तीन सप्लायर , यूपी में होनी थी सप्लाई
लखीमपुर: मुफलिसी में बीता बचपन, कुछ अलग करने की सोच से मुनीर ने भरी सपनों की उड़ान, पहुंचे सात समंदर पार
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील