अयोध्या: मंडलायुक्त ने देखी विकास कार्यों की हकीकत, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ और सुग्रीव पथ का किया निरीक्षण

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति देखने के लिए शनिवार को मंडलायुक्त ने जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ और सुग्रीव पथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पथ पर हो रहे कार्यों की गुणवत्ता परखी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि सावन झूला मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी भी पर की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तेजी के साथ कराए जाने को लेकर कार्यदायी से संस्था को निर्देशित किया।
वहीं आईजी प्रवीण कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस दौरान जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी राजकरन नय्यर, कार्यदायी संस्था के अधिकारी सहित प्रशासन व पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: 23584 को साक्षर करने का लक्ष्य, 21 हजार किए गए चिह्नित