रुद्रपुर: डेढ़ माह बाद की लाखों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा चौकी की मुस्तैदी का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इलाके में हुई लाखों की जेवरात चोरी मामले में डेढ़ माह बाद रिपोर्ट दर्ज की है, जबकि पीड़ित ने घटना के कुछ दिन बाद ही तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार वार्ड-18 खेड़ा बस्ती मदरसा वाली गली निवासी रेहान रजा ने बताया कि 30 जून को वह परिवार के साथ सितारगंज गया था। 1 जुलाई की शाम को घर लौटा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था और अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था।
अलमारी में रखी सोने की चार अंगुठियां, एक सोने की नथनी, चार सोने के कंगन, सोने के हार सेट, सोने का झूमर, सोने का मानसार, चांदी की चुड़ियां, चांदी के शौक बंद, दो जोड़ी चांदी की पायल गायब थी। रंपुरा पुलिस चौकी को सूचित किया और 8 जुलाई को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।