खटीमा: घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

खटीमा: घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

खटीमा, अमृत विचार। एक महिला के साथ घर में घुसकर छेड़खानी व जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि 21 अगस्त की सुबह पड़ोस का युवक उसके घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। उस समय घर में कोई नहीं था। वह किसी प्रकार आरोपी के चंगुल से बचकर भागकर बाहर आयी और सीएम हेल्प लाइन में सूचना दी।

तब 17 मील चौकी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के सामने भी उसको जान से मारने की धमकी दी। उसको आरोपी से जान माल का खतरा है। वह कभी भी उसके साथ कोई भी अप्रिय घटना कर सकता है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच एसआई रूबी मौर्या को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: काशीपुर: फर्नीचर की दुकान में चोरी का आरोपी दबोचा