बरेली: दबंगों ने युवक पर बंदूक तानकर खेत से कराया मिट्टी का खनन, रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर क्षेत्र में दंबगों ने हथियारों के बल पर खेत से जबरन मिट्टी की खोदाई करा ली। विरोध करने पर युवक के सीने में बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी दी। आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह के आदेश पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुराना शहर के रोहिलीटोला निवासी अयाज रजा खां के मुताबिक गांव करमपुर चौधरी में उनकी जमीन पर इकबाल सिंह और हरप्रीत सिंह कब्जा करना चाहते हैं। दोनों आए दिन उन्हें धमकी देते हैं। कुछ दिन पहले दोनों बंदूक और लोहे की रॉड लेकर खेत पर पहुंचे और जेसीबी से मिट्टी की खोदाई कराने लगे। विरोध करने पर दोनों ने उनके सीने पर बंदूक तान दी। एक भूमाफिया को अपना रिश्तेदार बताते हुए धमकाया। मामले की शिकायत करने वह कई बार इज्जतनगर थाने गए लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो आईजी से गुहार लगाई।
ये भी पढे़ं- बरेली: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत, पीड़ित ने की सीएमओ से शिकायत