'ब्रिक्स में विस्तार संबंधी महत्वपूर्ण घटनाक्रम में भारत ने निभाई अहम भूमिका'

'ब्रिक्स में विस्तार संबंधी महत्वपूर्ण घटनाक्रम में भारत ने निभाई अहम भूमिका'

जोहानिसबर्ग। पांच देशों के समूह ब्रिक्स में विस्तार के संबंध में अहम घटनाक्रम हुआ और नए सदस्यों के चयन में सर्वसम्मति बनाने में भारत ने अहम भूमिका निभाई है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। ब्रिक्स में भारत, रूस, ब्राजील, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। यह पांच विकासशील देशों का समूह है जो विश्व की 41 प्रतिशत आबादी, 24 प्रतिशत वैश्विक जीडीपी और 16 प्रतिशत वैश्विक कारोबार का प्रतिनिधित्व करता है।

 ब्रिक्स में विस्तार के मुद्दे पर वार्षिक शिखर सम्मेलन से एक दिन पूर्व मंगलवार शाम को ‘लीडर्स रिट्रीट’ के दौरान विस्तार से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा ब्रिक्स देशों के अन्य नेता ‘लीडर्स रिट्रीट’ में शामिल हुए। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ब्रिक्स के वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां नहीं आए हैं। 

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव इस वार्षिक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि ‘लीडर्स रिट्रीट’ के दौरान ब्रिक्स में विस्तार के संबंध में अहम घटनाक्रम हुआ और नए सदस्यों के चयन में सर्वसम्मति बनाने में भारत ने अहम भूमिका निभाई है । उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे प्रयास नए सदस्यों के तौर पर अपने रणनीतिक साझेदारों को शामिल करने के हमारे उद्देश्य पर आधारित हैं।’’ 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के अपने समकक्षों के साथ ‘लीडर्स रिट्रीट’ में शामिल हुए। वार्षिक शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स का विस्तार एक प्रमुख विषय है। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने सोमवार को कहा था कि विभिन्न देश इस गुट में शामिल होने के इच्छुक हैं। क्वात्रा ने कहा था कि 23 देशों ने ब्रिक्स में शामिल होने के लिए अर्जियां दी हैं। ईरान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और अर्जेंटीना समूह की सदस्यता के लिए मजबूत दावेदार के तौर पर उभरे हैं। उन्होंने दिल्ली में सोमवार को संवाददाताओं से कहा था,‘‘ ब्रिक्स में विस्तार पर हमारा रवैया सकारात्मक है।’’

ये भी पढ़ें:- 'हम आज तोशाखाना मामले में नहीं करेंगे हस्तक्षेप...' पाक के प्रधान न्यायाधीश का बड़ा बयान

ताजा समाचार

डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री
बदायूं: सड़क पार कर रहे दंपती को पार्सल ले जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
Kanpur: एसजीएसटी के उच्चाधिकारियों का सचल दल पर भरोसा हुआ कम, फैक्ट्रियों में लगे कैमरे, सीधे दफ्तर से होगी निगरानी
असम खनन त्रासदी: कोयला खदान में फंसे तीन और श्रमिकों के शव बरामद, जानें कैसे हुआ हादसा
बहराइच: कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप, टीम को देख भागा संचालक, लाइसेंस निलंबित
बरेली: अवैध मेडिकल स्टोर पर छापे से हड़कंप, ड्रग विभाग ने 50 हजार की दवाओं को किया सीज