हल्द्वानी: हर घंटे की अपडेट आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को देते रहें अफसर
On
.jpg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला प्रशासन ने आपदा की हर घंटे की अपडेट जिला आपदा कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिए हैं। एडीएम फिंचाराम ने कहा कि मौसम विभाग ने कुमाऊं में 23-24 अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में वृक्षों के गिरने से यातायात बाधित होने पर त्वरित कार्रवाई की जाए। बारिश से नदी, नालों और बैराज में जल प्रवाह तेज होता है इसलिए संवदेनशील स्थानों पर टीमें तैनात की जाए।
उन्होंने लोनिवि की सभी डिवीजनों को भूस्खलन व मलबा के लिहाज से संवेदनशील जेसीबी, गैंग कर्मी की तैनाती 24x7 किया जाए। सभी जिला, परगना, ब्लॉक संबंधी अधिकारी मुख्यालय पर बने रहेंगे। प्रत्येक घंटे की सूचना आपदा प्रबंधन तहसील एवं जिला कंट्रोल रूम को देंगे।