हैदराबाद में किशोरी से सामूहिक बलात्कार, आरोपियों को मृत्युदंड की मांग को लेकर प्रदर्शन

हैदराबाद में किशोरी से सामूहिक बलात्कार, आरोपियों को मृत्युदंड की मांग को लेकर प्रदर्शन

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ उसके घर पर तीन व्यक्तियों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। इसके खिलाफ लोगों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की। पुलिस ने आज बताया कि लड़की ने मीरपेट पुलिस थाने में दर्ज कराई अपनी शिकायत में तीन व्यक्तियों को नामजद करते हुए उन पर सोमवार को उसके घर पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किशोरी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि लड़की को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस दल काम पर लगे हुए हैं और विभिन्न सुराग पर काम कर रहे हैं।

पुलिस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है।’’ इस बीच, स्थानीय निवासियों और नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने किशोरी के लिए न्याय की मांग की। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, इस अपराध में गांजा पीने वाले व्यक्ति शामिल थे।

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां ली हुई थीं, जिन पर लिखा था, ‘न्याय? गांजे पर रोक लगाओ, नशा बंद करो। प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी भी की। बाद में उन्हें पुलिस वहां से ले गई। कुछ स्थानीय निवासियों ने इस अपराध के दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग की।

यह भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में बारिश प्रभावित गांवों का किया दौरा, नुकसान की ली जानकारी

ताजा समाचार

Trump Tariff on China : डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुल्क बढ़ाए जाने के बाद चीन ने अन्य देशों से साधा संपर्क 
मालगाड़ी के आगे कूदकर महिला और उसकी दो संतानों ने की आत्महत्या 
Kanpur: ई रिक्शा-ई ऑटो के रूट 21 अप्रैल से होंगे तय, रूट के हिसाब से ई रिक्शों के रंग किए जाएंगे आवंटित
तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत के लिए बड़ी जीत, पाकिस्तान में छिपे अन्य साजिशकर्ताओं को भी मिले सजा
माओवादियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के सामने शांति वार्ता का रखा प्रस्ताव, कहा- पुलिस को हम दुश्मन नहीं जनता का रक्षक मानते हैं
Kanpur: फार्मा पार्क में कौशल विकास और शोध में मदद करेगा IIT बीएचयू, उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किया MOU