बरेली: मीरगंज में मलेरिया का प्रकोप बढ़ने पर डीएम ने जताई नाराजगी, दिए ये आदेश

बरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने मीरगंज में मलेरिया के प्रकोप को रोकने के लिए संवेदनशील गांवों में विशेष सफाई अभियान चलाने और एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने ब्लाॅकों में शत प्रतिशत एएनएम की तैनाती के आदेश दिए।
डीएम ने जिला अस्पताल और सीएचसी नवाबगंज में कम प्रसव पर नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों से कहा कि जनता के बीच भरोसा बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सब सेंटर्स के निर्माण, हैंडओवर की स्थिति की समीक्षा की। नियमित टीकाकरण की समीक्षा में मझगवां, भोजीपुरा की स्थिति खराब मिलने पर डीएम ने 11 सितंबर से होने वाले टीकाकरण के दूसरे राउंड में स्थिति को सुधारने के आदेश जिम्मेदारों को दिए हैं। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित खबरों पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करें।
वहीं, सीडीओ जग प्रवेश ने बैठक में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की ओर से बच्चों की बीमारी के इलाज का सही आकलन करने के लिए तैयार कराए गए एप को लेकर अफसरों को जानकारी दी। इस मौके पर सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बीएसए और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो नवंबर में रेल का चक्का करेंगे जाम