मऊ : भाजपा नेता के कहने पर फेंकी थी दारा सिंह चौहान पर स्याही, आरोपित का दावा

मऊ : भाजपा नेता के कहने पर फेंकी थी दारा सिंह चौहान पर स्याही, आरोपित का दावा

मऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह पर बीते दिनों स्याही फेंकी गई थी। स्याही फेकने वाले शख्स ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। इस दौरान युवक ने जो बयान दिया है। वह काफी चौकाने वाला है। युवक का आरोप है कि बीजेपी नेता के कहने पर ही उसने स्याही फेंकी थी। बीजेपी नेता ने उससे दारा सिंह चोहान पर स्याही फेकने के लिए कहा था।

दारा सिंह चौहान पर स्याही फेकने वाले युवक ने अपना नाम मोनू यादव उर्फ डायमंड बताया है। इस युवक जिले के थाना कोपागंज में आत्मसमर्पण किया है। हालांकि आरोपित ने किस बीजेपी नेता के कहने पर स्याही फेंकी थी, उसका नाम अभी नहीं बताया है।

यह भी पढ़ें : रायबरेली : अन्तिम संस्कार में शामिल होने आए अधेड़ ने गंगा में लगाई छलांग