सीतापुर: डबल मर्डर से इलाके में दहशत, पुरानी रंजिश में हुई पति-पत्नी की हत्या

सीतापुर, अमृत विचार। जिले के हरगांव थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से इलाके में दहशत फैल गई। हमलावरों ने पति-पत्नी को लोहे की राड से पीटकर मार डाला । सूचना पर एसपी चक्रेश मिश्र सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं हमला वर मौके फरार हो गए हैं। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हरगांव थाना क्षेत्र के गांव राजेपुर निवासी सतेन्द्र जयसवाल और उनके पड़ोसी अब्बास के बीच काफी दिनों से रंजिश चल रही थी। शुक्रवार देर शाम को सतेन्द्र जयसवाल अपने साथियों संग लोहे की राड व लाठी डंडे लेकर अब्बास के घर पर पहुंच कर एक बारगी हमला बोल दिया। जिसमें अब्बास और उनकी पत्नी कमरुल निशा की मौत हो गई।
मृतक का लड़का भगा ले गया था सतेन्द्र के घर की लड़की
एसपी चक्रेश मिश्र के मुताबिक कुछ दिन पहले अब्बास का लड़का शौकत कुछ दिन पहले सतेन्द्र जयसवाल के घर की लड़की लेकर फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शौकत को जेल भेज दिया था। इस बात को लेकर आए दिन दोनों में झगड़ा हुआ करता था। दो दिन पूर्व शौकत जेल से छूटकर घर आ गया था।
यह बात सतेन्द्र के परिवार को ना गंवार गुजरी जिसके चलते शुक्रवार देर शाम अब्बास के घर पर धावा बोलकर पति-पत्नी को पीटकर मार डाला। एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई है। गांव में पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने किया बरी