श्रीलंका क्रिकेट ने स्वीकार किया Lahiru Thirimanne का संन्यास, भारत के खिलाफ खेला था अंतिम मैच
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बायें हाथ के बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास स्वीकार कर लिया गया है। जनवरी 2010 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले 34 वर्षीय थिरिमाने ने सोशल मीडिया के जरिये जुलाई में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से अलविदा कहने की घोषणा की थी।
‘We take this opportunity to wish Thirimanne the best in his future endeavors, and his services to Sri Lanka Cricket covering all forms of the game will be well remembered,’ said Mr. Ashley De Silva, CEO, Sri Lanka Cricket.https://t.co/DoYEgp8ngl #SLC #lka
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) August 18, 2023
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने लाहिरु थिरिमाने का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अलविदा कहने के फैसले को स्वीकार लिया है। ’’ थिरिमाने ने देश के लिए अपना अंतिम मैच मार्च 2022 में खेला था जिसमें वह बेंगलुरु टेस्ट में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरे थे।
थिरिमाने का 44 टेस्ट में औसत महज 26.43 का है और इसमें उन्होंने तीन शतक और 10 अर्धशतक जमाकर कुल 2,088 रन बनाये हैं। उन्होंने 127 वनडे में 3194 रन बनाये हैं जिसमें चार शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : Tennis tournament : अमेरिकी ओपन में पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए होगी एक समान गेंद