उप्र: माफिया सरगना अतीक की तीन और संपत्तियां कुर्क

प्रयागराज। गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद माफिया सरगना एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद की फूलपुर में तीन संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई बुधवार को की गई। फूलपुर उपजिलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने झूंसी के कटका गांव में स्थित अतीक अहमद की तीन संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश …
प्रयागराज। गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद माफिया सरगना एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद की फूलपुर में तीन संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई बुधवार को की गई। फूलपुर उपजिलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने झूंसी के कटका गांव में स्थित अतीक अहमद की तीन संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश देने के साथ 25 सितंबर तक रिपोर्ट भी मांगी।
आदेश के अनुपालन में सुबह फूलपुर की राजस्व टीम और पुलिस कुर्की की कार्रवाई के लिए कटका पहुंच गई। यहां कोल्ड स्टोरेज की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
उन्होने बताया कि झूंसी के कटका में तीन जमीनों को अतीक की बेनामी संपत्ति घोषित किया गया था। उसी एक जमीन पर कोल्ड स्टोर है। एसडीएम फूलपुर अगुवाई में बड़ी पुलिस फोर्स के साथ कोल्ड स्टोर खाली कराया जा रहा है। जिन किसानों के आलू कोल्ड स्टेार में रखे थे, मौके पर पहुंच गए हैं। उनका पूरा सहयोग मिल रहा है। कार्य में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आई है।
उप जिलाधिकारी यहां से आलू भरी करीब 20 हजार बोरियां है जिन्हें नजदीक में ही सहसों स्थित एक कोल्ड स्टोर में प्रशासन अपनी जिम्मेदारी पर रखवा रहा है। मौके पर पहुंचे किसानों का कहना है कि अगर प्रशासन हमें कुछ दिन की मोहलत देता तो इसकी व्यवस्था कर लेते। अब ऐसे में कोल्ड स्टोरेज से निकले आलू गर्मी में यहां से वहां करने में खराब हो जाएंगे। यह आलू बोने लायक नहीं रहेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को अतीक की सिविल लाइंस में नवाब यूसुफ रोड पर अवैध भवन को जेसीवी मशीन चलवाकर जमींदोज कर दिया गया। उससे पहले करीब 60 करोड़ रुपये की सात अवैध अचल संपत्तियों को पिछले दो दिनों में कुर्क कर लिया गया। अतीक की अवैध बेनामी संपत्तियों को कुर्क करने के लिए पुलिस ने जिलाधिकारी से संस्तुति की थी।
चकिया निवासी अतीक अहमद पुलिस के रिकार्ड में इंटर स्टेट गैंग के सरगना के रूप में है। उसके खिलाफ प्रयागराज समेत दूसरे जिलों और प्रदेश में अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं। अतीक के खिलाफ बसपा शासन काल में भी पुलिस ने शिकंजा कसा था। वर्ष 2002 से 2004 तक उसकी बेनामी संपत्तियां कुर्क हुईं थीं।
योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद अगस्त 2018 में करेली में सरकारी जमीन कब्जा कर विकसित की जा रही अलीना सिटी, अहमद सिटी जैसी कॉलोनियों पर बुलडोजर चलवाया गया था। देवरिया जेल में प्रॉपटी डीलर जैद खालिद की पिटाई मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस अतीक और उसके करीबियों पर लगातार शिकंजा कस रही है।