रामपुर: मधुकर गांव में दो समुदाय के बीच मारपीट, पांच ग्रामीण घायल, तनाव को देखते हुए पुलिस व पीएसी तैनात

रामपुर: मधुकर गांव में दो समुदाय के बीच मारपीट, पांच ग्रामीण घायल, तनाव को देखते हुए पुलिस व पीएसी तैनात

रामपुर/शाहबाद, अमृत विचार। ढकिया चौकी क्षेत्र के मधुकर गांव में पिछले कई दिनों से लोगों के बीच विवाद चल रहा है। विवाद ने बुधवार रात तूल पकड़ लिया। दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक समुदाय के पांच लोग घायल हो गए। घायलों ने कोतवाली पहुंचकर दूसरे समुदाय के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें एसडीएम ने जेल भेज दिया। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है। 

बुधवार  शाम करीब साढ़े सात बजे मधुकर गांव में बीच चैाराहे पर एक समुदाय के कुछ लोगों का दूसरे समुदाय के कुछ लोगों से पुरानी बातों को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी के दौरान कुछ ही देर में दोनों समुदाय के लोग गाली गलौज करते हुए एक दूसरे के साथ मारपीट करने को भिड़ गए। दो समुदाय के युवकों के बीच हो रही मारपीट की सूचना किसी ने फोनकर ढकिया चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने आनन फानन में दो समुदाय के मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।

कुछ ही देर में ढकिया चौकी पुलिस और कोतवाली प्रभारी मधुकर गांव में जा पहुंचे। पुलिस को देखते ही दोनों समुदाय के लोग इधर उधर को भाग खड़े हुए थे लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक एक समुदाय के हरिओम, प्रदीप, राय सिंह, राहुल, राजू घायल हो चुके थे। पुलिस ने पांचों घायलों को अपने साथ ले जाकर शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था।

इस दौरान शाहबाद कोतवाली पहुंचकर जोगेश नामक युवक ने दूसरे समुदाय के शानू, फरमान, सरताज और मुस्तफा के खिलाफ मारपीट कर जान से मार डालने की धमकी देते हुए फरार हो जाने की नामजद रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी शानू और फरमान को गांव में शांति भंग करने की आशंका में गिरफ्तार कर लिया और उन्हें गुरुवार को शाहबाद के परगना मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया। परगना मजिस्ट्रेट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : मकान व दुकान बेचने के नाम पर ठगी के आरोपी दंपति पर केस

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू