जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भूकंप के झटके, 3.6 की रही तीव्रता
By Vishal Singh
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बृहस्पतिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भूकंप से किसी तरह का नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार तड़के 3 बजकर 49 मिनट पर आए भूंकप का केंद्र राजौरी के पहाड़ी इलाकों में था। एनसीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर, 33.33 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.20 डिग्री देशांतर पर था।
ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा: पलवल महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ FIR दर्ज