रामपुर: फोन पर युवक ने बताया- पत्नी मेरी हत्या करना चाहती है...फिर थोड़ी देर बाद फंदे से लटका मिला शव

रामपुर/मिलक, अमृत विचार। मिलक में दो बच्चों के पिता ने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। मृतक की बहन ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
मिलक थाना क्षेत्र के नर्सरी रौरा खुर्द निवासी विजय दीक्षित (45) ने अपने कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। मृतक के पुत्र ने कमरे की खुली खिड़की से झांककर देखा तो विजय पंखे के सहारे लटका हुआ था। कुर्सी नीचे गिरी हुई थी। पिता को फांसी के फंदे पर लटका देख उसकी चीख निकल गई। चीख सुनकर दौड़ी मां ने कमरे को खोलने की बहुत कोशिश की परंतु दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण नहीं खुल सका।
चीखपुकार सुनकर आसपड़ोस के लोग एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने विजय दीक्षित के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मृतक की बहन चांदनी मिश्रा ने मृतक की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली मिलक में दी तहरीर में बताया, शादी के बाद से ही उसकी भाभी उसके भाई के साथ मारपीट करती थी। फांसी लगाने से पहले उसकी विजय से फोन पर बात हुई थी।
उसने बताया था कि उसकी पत्नी उसकी हत्या करना चाहती है। पत्नी के उत्पीड़न से वह बहुत परेशान था। आरोप लगाया कि उसके भाई ने आत्महत्या नहीं की है। उसे प्रतीत हो रहा है कि उसके भाई की हत्या की गई है। बुधवार को विजय का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक ने अपने पीछे पत्नी एवं दो नाबालिक पुत्र छोड़े हैं।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: तालाब में लुफ्त उठाने पहुंचे दो मासूम की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम