रामपुर: तालाब में लुफ्त उठाने पहुंचे दो मासूम की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम
शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव पुरैना में बुधवार को हुई घटना, हादसे के बाद मच गई अफरा-तफरी
रामपुर/शहजादनगर, अमृत विचार। गर्मी के चलते गांव के तालाब में लुफ्त उठाने पहुंचे दो मासूमों की डूबने से मौत हो गई। जिससे दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
मामला थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में श्मशान घाट के पास ग्राम सभा का तालाब है। बताया जाता है, गांव के ही मनोज कुमार का 10 वर्षीय बेटा वरुण अपने साथी संदीप (08) पुत्र अरविंद व अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव के तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान तालाब में लुफ्त उठाते हुए वरूण का पैर गहरे पानी में पहुंच गया।
भाई को डूबता देख उसको बचाने के चक्कर में संदीप भी गहरे पानी में चला गया। जिससे दोनों मासूमों की डूबने से मौत होते ही अन्य बच्चों में खलबली मच गई। तालाब पर खेल रहे सभी बच्चों ने पूरी घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी। परिजन दोनों मासूमों के शव देख रोने पीटने लगे।
जिसके बाद देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ एकत्र होने लगी। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार अर्ची गुप्ता मौके पर पहुंच गईं। घटना का जायजा लिया। धमोरा चौकी प्रभारी राजीव त्रिपाठी भी अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें:- Rampur : नामकरण संस्कार में शामिल होने जा रहे परिवार को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, देवरानी-जेठानी की मौत
