जालंधर: सांसद सुशील रिंकू ने सौ फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया

जालंधर: सांसद सुशील रिंकू ने सौ फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया

जालंधर। लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पर 12.89 लाख रुपये की लागत से तैयार 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद श्री रिंकू ने देश की प्रगति और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि आज देश में एकता एवं सद्भावना को मजबूत करने की जरूरत है ताकि हमारे शहीदों के बलिदान से मिली आजादी को बरकरार रखा जा सके।

उन्होंने कहा कि देश की जनता की आवाज को दबाने की हर कोशिश की जा रही है। केंद्र सरकार संसद के अंदर ही लोकतंत्र की हत्या कर रही है। देश में जाति और धर्म के नाम पर हिंसा हो रही है, मणिपुर हिंसा इसका ताजा उदाहरण है। इसके अलावा लोकतांत्रिक व्यवस्था को चोट पहुंचाने की हर कोशिश की जा रही है। उन्होने कहा कि इन दबंगों के खिलाफ आवाज उठाने वाले सांसदों को ही निलंबित किया जा रहा है।

ऐसे माहौल में देशवासियों की एकता और अखंडता ही बलिदान देकर हासिल की गई इस आजादी को कायम रख सकती है। शहर में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए यह झंडा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

ये भी पढ़ें - भारतीय राजदूत ने इजराइल में तिरंगा फहरा कर मनाया स्वतंत्रता दिवस