स्वतंत्रता दिवस: लाल किला नहीं गए खड़गे, खाली पड़ी रही कुर्सी, वजह आई सामने

स्वतंत्रता दिवस: लाल किला नहीं गए खड़गे, खाली पड़ी रही कुर्सी, वजह आई सामने

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किला नहीं गए। उन्होंने कहा कि आंखों में कुछ दिक्कत और पार्टी मुख्यालय एवं आवास पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के चलते वह लाल किला के समारोह के लिए समय नहीं निकाल सके। खरगे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं। लाल किला में उनके लिए निर्धारित कुर्सी खाली देखी गई। 

लाल किला में हुए समारोह से दूर रहने के कारण के बारे में पूछे जाने पर खरगे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे आंखों में कुछ समस्या है। प्रोटोकॉल के अनुसार, मुझे सुबह अपने आवास पर ध्वजारोहण करना था। इसके बाद मुझे कांग्रेस मुख्यालय में झंडा फहराना था।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘सुरक्षा इतनी कड़ी होती है कि प्रधानमंत्री के निकलने से पहले किसी को जाने नहीं दिया जाता... अगर मैं वहां जाता तो यहां कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाता।’’ 

खरगे ने पहले अपने आवास और फिर कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि मौजूदा समय में लोकतंत्र, संविधान और संस्थान, तीनों के लिए खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर अपने एक संदेश में यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) अन्याय के खिलाफ खड़ा होगा और जीतेगा। 

ये भी पढ़ें- लाल किला से गरजे PM, बोले- भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण की राजनीति ने देश को लूटा, इनके खिलाफ जंग जारी

ताजा समाचार

Flipkart पर डिलीवरी और रिफंड का बड़ा खेलः तीन कर्मियों ने मिलकर की लाखों की लूट, फर्जीवाड़ा जान उड़ जाएंगे होश
Chitrakoot में कल आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: मंडलीय विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
Bangladesh : पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार के मामले में बरी, उच्च न्यायालय ने सुनाया फैसला 
हरदोई: धर्म परिवर्तन करा कर निकाह कराया...किशोरी बरामद, आरोपी फरार 
कानपुर में बंद मदरसे में मिला किशोर का कंकाल: फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य, कोरोना काल से था बंद
Kanpur: 1000 करोड़ की जमीन कब्जाने का मामला: अवनीश दीक्षित जा चुके जेल, अब फरार आरोपियों पर घोषित होगा इनाम