लखनऊ : आतंकियों के खुलासे के बाद स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस हाई अलर्ट
लखनऊ, अमृत विचार। हिजबुल मुजाहिदीन आतंकियों से पूछताछ में इस खुलासे के बाद कि उनका स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धमाके करने का इरादा था, राज्य की पुलिस व अन्य एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। यूपी के सभी जिलों में इस मौके पर होने वाले समारोहों के दौरान पुलिस को चप्पे पर तैनात रहने को कहा गया है।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर हो रहे सुरक्षा प्रबंधों का बारे में स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी कार्यक्रमों में अचूक सुरक्षा प्रबन्ध किए गए हैं। यूपी के सभी जिलों में सुरक्षा के लिए 238 कम्पनी पीएसी बल, तीन कम्पनी एसडीआरएफ तथा सात कम्पनी सीएपीएफ बल को राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में लगाया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट में स्वतंत्रता दिवस के वृहद आयोजनों को लेकर तीन अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक व छह पुलिस उपाधीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कैम्पेन को लेकर सभी जिलों की पुलिस लाइन्स व थानों व पुलिस कार्यालयों पर शासन के निर्देशों के क्रम में हर घर तिरंगा व राष्ट्रीय ध्वजारोहण व वीरों का वन्दन तथा राष्ट्रभक्ति गीतों पर पुलिस बैण्ड के प्रदर्शन भी आयोजित होंगे। सभी जिलों में तिरंगा यात्राओं में समुचित सुरक्षा व्यवस्था व सुचारू यातायात प्रबन्ध सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील स्थान व हॉट - स्पाट्स चिन्हित करते पुलिस व्यवस्थापन किया गया है।
महत्वपूर्ण हॉटस्पॉट व आयोजन स्थलों पर क्यूआरटी टीमों का व्यवस्थापन व रूफटॉप ड्यूटी व सादे वस्त्रों में पुलिस की ड्यूटी तथा महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व रेलवे व बस स्टेशन तथा मॉल व होटल व ढाबे तथा सराय धार्मिक स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे तथा हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जा रही है।
यूपी 112 के 4,800 दोपहिया व चारपहिया पीआरवी वाहनों द्वारा सघन पेट्रोलिंग कराई जा रही है। जिलों में क्यूआरटी टीमों को दंगा नियंत्रण उपकरणों व लाठी तथा हेलमेट व बाडी प्रोटेक्टर तथा केन शील्ड व टियर गैस गन और एण्टी रायट गन व वाटर कैनन व वज्र वाहन से लैस कर दिया गया है। अभिसूचना तंत्र तथा सोशल मीडिया सेल को सक्रिय व सतर्क करते हुए अफवाहों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
यह भी पढ़ें : सीतापुर : झालर लगाते समय हाइड्रोलिक मशीन टूटी, मजदूर की हुई मौत