बाजपुर: अधिवक्ता को धमकी देने का आरोप

बाजपुर: अधिवक्ता को धमकी देने का आरोप

बाजपुर, अमृत विचार। अधिवक्ता को धमकी दिए जाने से आक्रोशित बार एसोसिएशन ने सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी से मुलाकात कर आरोपित के विरुद्ध नामजद तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।

बताया कि अधिवक्ता हीरा शर्मा पुत्र तिलकराज शर्मा द्वारा पुलिस चौकी बन्नाखेड़ा क्षेत्रांतर्गत निवासरत एक परिवार की पैरवी की जा रही है। कहा कि अधिवक्ता का मुकदमों की पैरवी के लिए सरकारी दफ्तरों व न्यायालयों में जाना होता है।

13 अगस्त को बन्नाखेड़ा के निवासी एक व्यक्ति ने हीरा शर्मा को फोन करके धमकी दी गई कि तुम मेरे खिलाफ बहुत पैरवी करते हो तुम अपने मुवक्किलों की पैरवी छोड़ दो, अगर तुमने पैरवी करना बंद नहीं की तो जान से मार दूंगा।

आरोपित पर अपने साथियों के माध्यम से भी गाड़ी चढ़ाने की धमकी देने का आरोप भी है। इस पर सीओ ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए हैं। इस मौके पर विजय गर्ग, सूरज शर्मा, इकबाल आदि मौजूद थे।