अयोध्या : भाजपाइयों ने निकाला मौन जुलुस, जानें वजह

अयोध्या : भाजपाइयों ने निकाला मौन जुलुस, जानें वजह

अयोध्या, अमृत विचार। देश के विभाजन दिवस पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोगों को विभाजन की विभीषिका की जानकारी देने के लिए महानगर और जिला इकाई की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया और प्रदर्शनी तथा वीडियो के माध्यम से उस समय के हालात से रूबरू कराया गया। इसके पूर्व पार्टी की ओर से मौन जुसूस निकला गया तथा शहीदों के पार्कों की साफ़-सफाई के बाद माल्यार्पण किया गया।  

सिविल लाइन स्थित भाजपा के पुराने कार्यालय स्थित अटल सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी ने कहा कि लाखों लोगो ने विभाजन की विभीषिका के दर्द को महसूस किया था। विभाजन विभीषिका दिवस ऐसे लोगो के कष्ट व संघर्ष को याद करने का दिन है। विभाजन के दौरान अमानवीय कृत्य लोगो के साथ किये गये। इस कष्ट को झेलने वालों को मिला यह दर्द कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि विभाजन विभीषिका दिवस हमें मानवता को मिले उस दर्द की याद दिलाता है, जिसके तहत लोगों को जबरन उनके घरों विस्थापित कर दिया गया। एक ऐसा हिंसक विभाजन था, जिसने लाखों लोगो का सब कुछ छीन लिया। उन्होंने कहा कि हमें विस्थापितों का कभी न भूलने वालें दर्द को बांटना है। जिला प्रभारी व एमएलसी पद्मसेन चौधरी ने कहा कि विभाजन इतिहास के पन्नों पर काले दिन के रुप में अंकित है। महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर विभाजन की यादों को ताजा करती प्रदर्शनी लगाई गई और विभाजन का दंश झेलने वाले सिंधी समाज के बुजुर्गो को सम्मानित भी किया गया। संचालन विश्व प्रकाश रुपन ने किया। इसके पूर्व पार्टी कार्यालय से मौन जुलुस निकल कार्यकर्ताओं ने पार्कों में साफ़-सफाई की और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। 

इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री कमलेश श्रीवास्तव, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, मणीन्द्र पाण्डेय, कार्यक्रम के संयोजक राकेश मणि त्रिपाठी समेत भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बोले सीएम योगी- आतंकवाद पाकिस्तान को ले डूबा

ताजा समाचार

Bareilly: रेलवे ने अब ये काम भी निजी हाथों में दिया, निजीकरण के विरोध में बोले- नेताओं ने दिया धोखा
PM Modi in Kuwait: कुवैत में पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, बोले- 'दोनों देशों के संबंध ऐतिहासिक हैं'
Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी
Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप