बरेली: सीएनजी कंपनी ने 10 कर्मियों को नौकरी से निकाला

कर्मी बोले- 10-12 वर्षों कर रहे थे काम, नहीं दिया कोई नोटिस, श्रम विभाग ने नोटिस भेजकर सेवायोजक को कार्यालय तलब किया

बरेली: सीएनजी कंपनी ने 10 कर्मियों को नौकरी से निकाला

बरेली, अमृत विचार : सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड कंपनी ने सेटेलाइट स्थित सीएनजी पंप पर वर्षों से कार्यरत 10 कर्मियों को बिना नोटिस दिए नौकरी से निकाल दिया। कर्मियों ने कंपनी के मैनेजर और सीजीएम पर आरोप लगाते हुए आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई है। मामले में श्रम विभाग ने सेवायोजक को नोटिस भेजकर 18 अगस्त को कार्यालय में तलब किया है।

अंशुल चतुर्वेदी, राजेश शर्मा, अजहर हुसैन, पिंटू पटेल, रिंकू सिंह, राजू पटेल, संतोष संजय, विपिन रिजवानी आदि के अनुसार वे लोग कंपनी में 10-12 साल से काम कर रहे हैं। कभी किसी को शिकायत का मौका नहीं दिया। आरोप है कि एक जून को अचानक उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। इतना ही नहीं वेतन और पीएफ भी रोक दिया।

कर्मचारियों ने कंपनी के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर साल ठेकेदार बदलने से कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के बाद सहायक श्रमायुक्त राम अवतार शर्मा ने मध्य प्रदेश की कंपनी के प्रबंधक को कार्यालय में तलब किया है। वहीं, कर्मियों ने मामले की शिकायत डीएम से भी की है।

ये भी पढ़ें - बरेली: 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस', देश के बंटवारे की पीड़ा की जाएगी बयां