पंजाब: एक ड्रोन और साढे तीन किलो हेरोइन बरामद
जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के सीमावर्ती जिलों से तीन अलग-अलग घटनाओं में एक ड्रोन और तीन किलो 530 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि रविवार सुबह विशेष सूचना मिलने पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से जिला तरनतारन के गांव लखना के बाहरी इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
ये भी पढ़ें - स्वतंत्रता दिवस: कश्मीरी बुनकर ने बनाई तिरंगे में भारत के मानचित्र वाली कालीन
उन्होने बताया कि क्षेत्र की तलाशी के दौरान, सैनिकों ने गांव के पास एक कुएं से ईंटों से बंधी प्लास्टिक की थैली में रखा हुआ एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन टूटी हुई हालत में बरामद किया। प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने आज सुबह जिला अमृतसर के गांव धनोए कलां के बाहरी इलाके में तलाशी अभियान दौरान एक खेत से पीले चिपकने वाले टेप में लिपटी हुई 530 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है।
इसी प्रकार बीएसएफ और पुलिस के जवानों ने जिला फिरोजपुर के गांव माचीवाड़ा के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया । तलाशी के दौरान, सैनिकों ने धान के खेतों से तीन किलो हेरोइन के 03 पैकेट बरामद किए। यह खेप काले रंग के बैग के अंदर रखी हुई थी।
ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में जीत के प्रति हूं आश्वस्त, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को दें समर्थन : मल्लिकार्जुन खरगे