अनुज हत्याकांड : हमलावरों के करीब पहुंची पुलिस, मिले साक्ष्य अहम...गिरफ्तारी बाकी

संदिग्धों से पुलिस कर रही पूछताछ पुलिस

अनुज हत्याकांड : हमलावरों के करीब पहुंची पुलिस, मिले साक्ष्य अहम...गिरफ्तारी बाकी

मुरादाबाद, अमृत विचार। भाजपा नेता अनुज हत्याकांड में पुलिस टीमें हमलावरों के करीब तक पहुंच गई हैं। अनुज को किसने मारा, कैसे प्लानिंग बनी आदि बिंदुओं के बारे में पुलिस ने जवाब खोज निकाला है। बरेली जेल में निरुद्ध मोहित चौधरी से पुलिस की पूछताछ में काफी कुछ सुराग हाथ लगे होने बात कही जा रही है। घटना के बाद से दर्जनों से अधिक संदिग्धों को उठाकर पुलिस ने लंबी पूछताछ की है। इस दौरान पुलिस ने अनुज से जुड़े लगभग हर दुश्मन तक पहुंचने की कोशिश की है।

बताया जा रहा है कि दो दिसंबर 2020 में हाईवे पर हुए गोलीकांड में मोहित चौधरी पर सरेआम गोलियां बरसाई गई थीं। तभी से अनुज मोहित के निशाने पर था लेकिन, कुछ समय बाद मोहित को छात्र नेता दीपक चौहान हत्याकांड में उम्रकैद की सजा हो गई थी। तभी से वह बरेली जेल में निरुद्ध है। खबर है कि अनुज चौधरी की हत्या की पूरी कहानी बरेली जेल से ही गढ़ी गई, इसके बाद उसे अंजाम तक पहुंचाया गया।

अंजाम तक पहुंचाने में साथियों ने उसकी मदद की। फिलहाल, इस मामले में अभी कोई दावा करना जल्दबाजी होगी। चूंकि पुलिस भी अभी किसी मजबूत तथ्य को सार्वजनिक नहीं कर रही है। पुलिस सूत्राें से जानकारी मिल रही है कि अनुज पर गोली चलाने वाले कौन लोग थे, इसके बारे में पता चल गया है। ब्लाक प्रमुख संतोष देवी के नामजद बेटे ने भी पुलिस को तमाम बातें बताई हैं। सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि अनुज हत्याकांड में कई बिंदुओं पर अहम जानकारी मिली है लेकिन, उन्हें अभी सार्वजनिक करना जल्दबाजी होगी।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: ताबड़तोड़ फायरिंग से ध्वस्त हुआ कानून का इकबाल, बेखौफ अपराधी दे रहे खौफनाक घटनाओं को अंजाम